Thursday, March 26, 2020

success and hard work



सफलता और मेहनत

सफलता और मेहनत







"अगर मेहनत से सफलता हासिल होती तो हर मजदूर आज सफल होता...."

और यह बात मुझे मेरे पापा ने कही थी।

हर इंसान अपने गोल के हिसाब से मेहनत करता है। एक मजदूर जिसको पता ही नही कि apple के फोन और nokia  के फोन मे क्या फऱक होता है तो वो कभी apple का फोन चलाने की सोचेगा भी नही......
और जब सोचेगा ही नही तो खरीदेगा भी नही और जब खरिदेगा ही नही तो वो अपने मजदूरी से उपर ऊठेगा कैसे?

और जब ऊठना ही नही तो मजदूरी ही करता रहेगा...
और हर नोकरी करनेवाला मजदूर ही होता है असल मे..
लेकिन बस हमारे नजरिए कि बात है हम उसे किस नजर से देखते है.....

और इलाज नजर का होता है नजरिए का नही....

हम किसी भी चीज को पाने के लिए तभी मेहनत करते है जब हमे उसके फायदे पता हो और अपने दिमाग को समझा सकें कि उसे हम किस तरह से इस्तेमाल कर सकते है.........

और यह हमारे दिमाग के उपर है कि उसे पाने के लिए हम किस तरह से मेहनत करते है ,
Hard work or smart work.....
choice is yours.....

Sunday, March 8, 2020

शायरी

हर बात थोडीही कोई समझाने की चीज होती है,
और अगर किसी के साथ बहुत लम्बे समय तक 
रहने के बावजूद भी तुम्हे उसे समझाना पडता है,
कि कोई बात तुमने क्यों कही तो ऐसे लोगों कि जरूरत नही है लाइफ मे।



   इश्क़ उतना ही करो जितना भुला सको,
   क्योंकि अगर  ये याद रहा तो,
   जिंदगी तबाह कर देगा।

हद होती है यार अब तो शादी वो कर रही है 
और फोटो मुझे भेज रही है।